भारतीय किसान से राज मिस्त्री बने 25 वर्षीय थिनाकर ने हाल में ही 10 मिलियन दिरहम (करीब 20 करोड़ रुपये) की बंपर लॉटरी जीती है। उसने यह लॉटरी महजूज के हालिया 57वें साप्ताहिक ड्रा के दौरान जीती है। महजूज ड्रा में भाग लेने का यह उसका पहला प्रयास था।

थिनाकर ने कहा कि मैं एक करोड़पति बनकर खुश हूं। मैं अब Yamaha RX100 बाइक खरीद सकता हूं, जो कि मेरा काफी समय से सपना था। मैं UAE और महजूज को धन्यवाद करता हूं।