अबू धाबी में एक हाई-टेक सर्जरी के जरिये मूत्रवाहिनी से 40 पत्थरों (पथरी) को निकाल दिए जाने के बाद एक 27 वर्षीय भारतीय प्रवासी ने राहत की सांस ली है। वह पिछले एक वर्ष से असहनीय दर्द से जूझ रहा था।

एक निर्माण कंपनी में बढ़ई का काम करने वाले बलकार सिंह को एक दुर्लभ जन्मजात विकार था जिसकी वजह से पथरी विकसित हो गई थी, जिससे मूत्रवाहिनी अवरुद्ध हो गई थी और वह गंभीर दर्द और परेशानी से जूझ रहे थे। मुसाफा के लाइफकेयर अस्पताल में ढाई घंटे की लंबी प्रक्रिया में मरीज पर एक भी कट लगाए बिना 8 मिमी से 25 मिमी के आकार के पत्थरों को हटा दिया गया।