अफगानिस्तान की मदद के लिए अमेरिकी विशेष प्रतिनिधि ने की भारत की सराहना
अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि थॉमस वेस्ट ने बीती पांच दिसंबर को शीर्ष भारतीय प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने गंभीर हालात से जूझ रहे इस देश में साझा हितों पर विचार-विमर्श किया। वेस्ट ने डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर विक्रम मिस्री और विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव जेपी सिंह के साथ बैठक की थी।
1/2 Great to see @VikramMisri, @MEAIndia JP Singh and other Indian colleagues in Delhi to discuss shared interests in Afghanistan. As fellow friend of Afghan ppl, US deeply appreciates India’s generous humanitarian support and commitment to Afghans’ fundamental rights.
— U.S. Special Representative Thomas West (@US4AfghanPeace) December 5, 2022
नई दिल्ली में हुई इस बैठक के दौरान वेस्ट ने अफगान लोगों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए भारत की तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि अफगानिस्तान के नागरिकों के मित्र के तौर पर हम भारत की ओर से किए गए मानवीय सहयोग और वहां के लोगों के मौलिक अधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं।