डलास: गोलीबारी में दो भारतीय भी हुए हैं जख्मी, ऐश्वर्या की हो चुकी है मौत
अमेरिका के टेक्सास शहर के डलास में 6 मई को एक शख्स द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में दो अन्य भारतीय नागरिक भी घायल हुए हैं। यह जानकारी ह्यूस्टन स्थित भारतीय दूतावास ने दी है। इस मामले को लेकर भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के दूत तरनजीत सिंह संधू के संपर्क में हैं।
UPDATE: Consulate is facilitating completion of requisite formalities with regard to mortal remains of the deceased. Two other Indian nationals have been injured in the tragic shooting incident. We are in constant touch with the local & hospital authorities, relatives of the…
— India in Houston (@cgihou) May 9, 2023
ह्यूस्टन स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि जख्मी भारतीयों में दूतावास ने अस्पताल के अधिकारियों और घायलों के परिजनों व समुदाय के नेताओं से लगातार संपर्क बनाया हुआ है। दूतावास ने ट्वीट करते हुए बताया कि इस दुखद गोलीबारी की घटना में दो अन्य भारतीय नागरिक घायल हो गए हैं। हम स्थानीय और अस्पताल के अधिकारियों, घायलों के परिजनों और समुदाय के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं। वाणिज्य दूतावास के अधिकारी हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए डलास में हैं।
वहीं भारतीय मूल की इंजीनियर ऐश्वर्या थाटीकोंडा के पार्थिव शरीर को लेकर दूतावास ने बताया कि हम मृतक के परिवार के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों के भी संपर्क में हैं। हमारे अधिकारी हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए जमीन पर हैं। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। वाणिज्य दूतावास मृतक के पार्थिव शरीर के संबंध में आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने की सुविधा प्रदान कर रहा है।
Closely tracking this and taking regular updates from Ambassador @SandhuTaranjitS.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 9, 2023
Consulate is rendering all necessary assistance to the bereaved family and to those injured. https://t.co/dTEVlZl0YK
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि इस पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और दूत तरनजीत सिंह संधू से नियमित अपडेट लिया जा रहा है। वाणिज्य दूतावास शोक संतप्त परिवार और घायलों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है।
बता दें कि कल तक स्थानीय पुलिस ने सूचना दी थी कि इस वारदात में 9 लोगों की मौत हुई थी। मरने वालों में भारतीय मूल की एक इंजीनियर ऐश्वर्या थाटिकोंडा भी शामिल थीं। वह 27 साल की थीं। हैदराबाद के सरूरनगर की रहने वाली थीं। डलास में एक प्राइवेट कंपनी परफेक्ट जनरल कॉन्ट्रैक्टर्स में प्रोजेक्ट इंजीनियर के तौर पर काम कर रही थीं।