Skip to content

TIME की सबसे शानदार 50 जगहों की लिस्ट में भारत की इन दो जगहों का भी नाम

केरल को लेकर टाइम ने कहा कि यह भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है। शानदार समुद्र तटों, बैकवॉटर्स, अद्भुत मंदिरों और महलों के साथ इसे सही कारणों से 'ईश्वर का घर' (God's Own Country) कहा जाता है।

Photo by Praveen Thirumurugan / Unsplash

प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम (TIME) ने 2022 में दुनिया के सबसे शानदार स्थानों की सूची जारी की है। '50 एक्स्ट्राऑर्डिनरी डेस्टिनेशंस टु एक्स्प्लोर' (50 Extraordinary Destinations to Explore) नामक इस लिस्ट में भारत के दो स्थान भी शामिल किए गए हैं। ये दो स्थान हैं दक्षिणी राज्य केरल और गुजरात की राजधानी अहमदाबाद।

Close up of a life-like statue of Mahatma Gandhi, Sabarmati Ashram, Ahmedabad, Gujarat, India [Photo: August 2021]
साबरमती नदी के तट पर 36 एकड़ में बसे गांधी आश्रम से लेकर नवरात्रि तक जो दुनिया का सबसे लंबा नृत्य उत्सव है इसे खास बनाते हैं। Photo by Brijender Dua / Unsplash

पत्रिका ने कहा है कि अहमदाबाद भारत का पहला यूनेस्को विश्व धरोहर शहर (UNESCO World Heritage City) है जहां प्राचीन लैंडमार्क और आधुनिक इनोवेशन दोनों मौजूद हैं। ये इसे सांस्कृतिक पर्यटन का केंद्र बनाते हैं। साबरमती नदी के तट पर 36 एकड़ में बसे गांधी आश्रम से लेकर नवरात्रि तक जो दुनिया का सबसे लंबा नृत्य उत्सव है इसे खास बनाते हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest