Skip to content

सिंगापुर: भारतीय मूल के दो युवकों ने कोविड नियमों का उल्लंघन करने की बात मानी

जनवरी में नववर्ष पर कोविड नियमों का उल्लंघन करने के एक मामले में भारतीय मूल के तीन लोगों पर ऐसे ही आरोप लगाए गए थे। इनके नाम हरजाज सिंह, वर्मा पुल्कित व कोटरा वेंकट साई रोहनकृष्णा हैं।

सिंगापुर में भारतीय मूल के दो व्यक्तियों के साथ कुल छह लोगों पर कोरोना वायरस सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने नववर्ष के अवसर पर नियमों का उल्लंघन किया था, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। भारतीय मूल के अतीश आशुतोष राव और श्यामा कुमार शरत पर सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन न करने और मास्क ठीक तरह से न पहनने के आरोप लगाए गए हैं। दोनों अपना अपराध स्वीकार करना चाहते हैं और इनकी अगली पेशी पांच अप्रैल को होगी।

क्लार्क क्वे रिवरसाइड रेस्तरां में हुई पार्टी में शामिल होने वाले जिन छह लोगों पर ये आरोप लगे हैं उनकी आयु 19 से 23 साल के बीच है। इनमें दो लोगों ने आरोपों को चुनौती देते हुए मुकदमा लड़ने का फैसला किया है, जो 15 मार्च को अदालत में बहस करेंगे।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest