बाल जलवायु पुरस्कार के अंतिम पांच में दो भारतीय-अमेरिकी और एक भारतीय

इस बार बाल जलवायु पुरस्कार के लिए अंतिम पांच में दो भारतीय-अमेरिकी और एक भारतीय मूल के छात्र ने जगह बनाई है। इस सूची में इनके अलावा कैलिफोर्निया के विद्यार्थी के अलावा एक पाकिस्तानी छात्र भी शामिल है। पांचों छात्रों का चयन पर्यावरण और जलवायु के क्षेत्र में असाधारण योगदान के आधार पर किया गया है।

भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र सम्यक श्रीमाली पोर्टलैंड में रहती है और अखिला राम केंटुकी की रहने वाली हैं। भारत का जो छात्र अंतिम चरण में पहुंचा है उसका नाम स्पर्श है और वह पटना का रहने वाला है। जैक्लीन प्रवीर कैलिफोर्निया से हैं और ऐमान जव्वाद लाहौर, पाकिस्तान से।