अफगानिस्तान से अफगानी हिंदुओं और सिखों का भारत में पलायन जारी है। ऐसे में भारत में इंडियन वर्ल्ड फोरम, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और भारत सरकार समन्वय बनाते हुए भारत में उन्हें स्थानांतरित करने में लगे हुए हैं। गुरुवार को काबुल से एक विशेष उड़ान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार इनमें कुल मिलाकर 21 सिख थे जिन्हें बिना वीजा के दिल्ली आने की अनुमति दी गई है। इनमें एक नवजात भी शामिल है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इन सिखों के हवाई किराए में सहायता करने के अलावा इनके भारत में पुनर्वास करने का भी बंदोबस्त किया है। साथ ही इन्हें वित्तीय सहायता भी करने का ऐलान किया है।