कहावत है कि प्यार न धर्म को मानता है और न ही सीमाओं का बंधन। प्रेम सिर्फ प्रेम ही होता है। इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए तुर्की (Turkey) की एक महिला का दिल भारत के राज्य आंध्र प्रदेश के युवक पर आ गया। जिसके बाद वह महिला हजारों किलोमीटर की दूरी तय करके भारत आई और फिर युवक के साथ शादी रचा ली।

आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले मधु संकीरथ की मुलाकात 2016 में तुर्की की गिजेम से हुई थी। दोनों एक काम के सिलसिले में मिले थे लेकिन धीरे-धीरे दोस्त बन गए।