Skip to content

लीरा को मजबूत करने के लिए इस शर्त पर विदेशियों को नागरिकता देगा तुर्की

नए नियमों के अनुसार विदेशियों को संपत्ति की बिक्री से प्राप्त विदेशी मुद्रा को स्थानीय बैंक के माध्यम से केंद्रीय बैंक को बेचा जाएगा और तुर्की की राष्ट्रीय मुद्रा लीरा में परिवर्तित किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि विदेशी जो मुद्रा निवेश के लिए बैंक में रखते हैं उसे भी स्थानीय मुद्रा में बदला जाएगा।

Photo by Adli Wahid / Unsplash

विदेशियों के लिए अपने देश में बसने और नागरिकता हासिल करने के लिए तुर्की की सरकार ने ​कुछ नियमों में बदलाव किए हैं। तुर्की ने देश में अचल संपत्ति खरीदने या एक निश्चित पूंजी का निवेश करने वालों को ही नागरिकता देने का फैसला किया है। यह जानकारी तुर्की की समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दी है, जिसमें तुर्की प्रशासन के आधिकारिक राजपत्र का जिक्र है।

मिली जानकारी के अनुसार इसकी प्रमुख वजह तुर्की की राष्ट्रीय मुद्रा लीरा को मजबूत करना भी बताया जा रहा है। सरकार का कहना है कि जो विदेशी तुर्की में कम से कम 250,000 डॉलर यानी लगभग 2 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति खरीदता है और उस संपत्ति को कम से कम तीन साल तक रखता है वह तुर्की की नागरिकता हासिल कर सकता है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest