टोक्यो ओलंपिक में भारतीय-मूल के ये खिलाड़ी 'अपने' देशों के लिए लगा रहे जी-जान

सालों पहले भारतीय मूल के ड्राइवरों ने भी विदेशों में मेहनत कर अपने को स्थापित किया। उसके बाद शिक्षा-दीक्षा में आगे बढ़ने के बाद उनके बच्चों या भारत से गए अनेकों युवाओं ने विदेश में डेरा डाला। इनमें डॉक्टर, इंजीनियर से लेकर वैज्ञानिक तक शामिल । इस कड़ी में अब आप भारतीय मूल के विदेशी खिलाड़ियों को भी शामिल कर सकते हैं। फिलहाल इनकी संख्या कम है और मैडल कम। लेकिन इनके हौंसले बुलंद हैं।

Photo by Gentrit Sylejmani / Unsplash

मान सकते हैं आने वाले वर्षाें में भारतीय मूल के खिलाड़ी और एथेलिट्स नाम कमाएंगे और अपने देश के अलावा भारत को भी गर्व करने का अवसर प्रदान करेंगे। फिलहाल हम आपको आज ऐसे खिलाड़ियों से मिलवा रहे हैं जो भारतीय मूल के हैं और 'टोक्यो ओलंपिक' में दूसरे देशों के नागरिक होने के नाते उन देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इंडियन स्टार आज आपके लिए ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आया है।