यूनाइटेड क्रिकेट लीग एंड एंटरटेनमेंट (United Cricket League and Entertainment) के नाइट टूर्नामेंट का समापन समारोह स्कोकी स्पोर्ट्स पार्क, शिकागो में आयोजित किया गया। समारोह का आयोजन यूसीएल के अध्यक्ष आदिल अजीम खान ने किया। टीम अंजुमन ने एक बार फिर इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। 'मैन ऑफ द मैच' अयाज पटेल और 'मैन ऑफ द सीरीज' गुल खान को दिया गया।
इस बार टूर्नामेंट में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था। इसका फाइनल मुकाबला अंजुमन और डेक्कन हीरोज टीम के बीच खेला गया। अंजुमन के कप्तान अयाज पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने 206 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में डेक्कन हीरोज की टीम महज 115 रन ही बना सकी। इस तरह अंजुमन की टीम ने फाइनल मुकाबला बड़े अंतर से जीत लिया।