Skip to content

न्यूयॉर्क में होगा खास टी20 मैच, भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रवासी आजमाएंगे दमखम

इंटरनेशनल लिबर्टी कप का ये उद्घाटन मैच 22 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। यह मैच भारत की स्वतंत्रता की 75वीं सालगिरह पर 'आजादी के अमृत महोत्सव' को समर्पित होगा। लिबर्टी कप में अगले साल अन्य देशों के महावाणिज्य दूतावासों को भी शामिल करने की योजना है।

न्यूयॉर्क में इस महीने खेला जाना वाला इंटरनेशनल लिबर्टी कप टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खास होगा। इस स्पेशल टी20 क्रिकेट मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रवासियों की टीमें आमने-सामने होंगी। न्यूयॉर्क में भारत और ऑस्ट्रेलिया के महावाणिज्य दूतावासों की ओर से 22 अक्टूबर को इस मैच का आयोजन किया जाएगा। यह मैच भारत की स्वतंत्रता की 75वीं सालगिरह पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' को समर्पित होगा।

भारत के विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने पिछले सप्ताह न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल के साथ भारतीय प्रवासियों की टीम की जर्सी जारी की थी।

लिबर्टी कप का आयोजन क्रिकेट खेलने वाले देशों को एक साथ लाने और अमेरिका में इस खेल की लोकप्रियता बढ़ाने के मकसद से किया जा रहा है। इस उद्धाटन मैच में भारतीय दूतावास की तरफ से न्यूयॉर्क थंडरबोल्ट्स क्रिकेट क्लब (New York Thunderbolts Cricket Club) की मैदान में उतरेगा। टीम की कप्तानी राज मोहाबे करेंगे जो क्लब के संस्थापक भी हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest