न्यूयॉर्क में इस महीने खेला जाना वाला इंटरनेशनल लिबर्टी कप टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खास होगा। इस स्पेशल टी20 क्रिकेट मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रवासियों की टीमें आमने-सामने होंगी। न्यूयॉर्क में भारत और ऑस्ट्रेलिया के महावाणिज्य दूतावासों की ओर से 22 अक्टूबर को इस मैच का आयोजन किया जाएगा। यह मैच भारत की स्वतंत्रता की 75वीं सालगिरह पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' को समर्पित होगा।
लिबर्टी कप का आयोजन क्रिकेट खेलने वाले देशों को एक साथ लाने और अमेरिका में इस खेल की लोकप्रियता बढ़ाने के मकसद से किया जा रहा है। इस उद्धाटन मैच में भारतीय दूतावास की तरफ से न्यूयॉर्क थंडरबोल्ट्स क्रिकेट क्लब (New York Thunderbolts Cricket Club) की मैदान में उतरेगा। टीम की कप्तानी राज मोहाबे करेंगे जो क्लब के संस्थापक भी हैं।