BAFTA 2022 में स्वर कोकिला लता जी को दी गई श्रद्धांजलि
भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर को बाफ्टा फिल्म पुरस्कार 2022 समारोह में श्रद्धांजलि दी गई। समारोह में अपने गीतों से विश्व को सम्मोहित करने वाली इस गायिका को याद किया गया और उनको संगीत जगत का आइकन बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान लता जी को याद करते हुए लिखा गया- ‘‘एक भारतीय पार्श्व गायिका जिन्होंने, 70 वर्ष के करियर में 1 हजार से अधिक हिंदी फिल्मों के लिए करीब 25 हजार गीत गाए।’’