तरसार-मरसार ट्रेक, रोमांच के शौकीनों के लिए भारत के कश्मीर में छिपा एक नायाब नगीना

भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में तरसार-मरसार ऐसा ट्रेक है जहां अल्पाइन झीलें अपना अलग जीवन जीती हैं। आपको यहां नीली बर्फ की चादर से ढकी झीलों के सामने कैंप करने का मौका मिलता है। इसमें कोई दोराय नहीं कि यहां के नजारे इतने अद्भुत हैं कि आपको अपना दीवाना बना लेंगे।

तरसार-मरसार ट्रेक का रास्ते मॉडरेट श्रेणी में आता है क्योंकि इसका बहुत कम हिस्सा खड़ी चढ़ाई वाला है। Kashmirlife.net

पुलवामा जिले में स्थित मरसार लगभग हमेशा बादलों से ढका रहता है। ऊपर से उगते सूरज के साथ यह तरसार झील को देखने के लिए परफेक्ट स्पॉट है। हालांकि यह नजारा तभी तक देखा जा सकता है जब तक कि बादल इस 'U' आकार की वैली से होते हुए झील के ऊपर जमा नहीं हो जाते। बादल के बीच यह झील चंद पलों में ही नजरों से ओझल हो जाती है।