धरती पर देखनी है स्वर्ग की सुंदरता तो करें मेघालय के इस अद्भुत वॉटरफॉल का रुख

सेवन सिस्टर्स के नाम से मशहूर भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य किसी छिपे खजाने से कम नहीं हैं। इनकी खूबसूरती के पूरे रहस्य से अभी तक दुनिया अनजान है। अभी भी लोग इसे एक्सप्लोर ही कर रहे हैं। इनमें से एक राज्य है मेघालय जिसकी खूबसूरती शब्दों में बयां कर पाना संभव नहीं है। अगर आप मेघालय में ट्रेक पर जाएं तो फे फे वॉटरफॉल (Phe Phe Waterfall) में कुदरत का जादू जरूर देखें।

फे फे वॉटरफॉल प्रकृति की अद्भुत सुंदरता का एक अद्भुत नमूना है। Photo: northeasttravelers

फे फे वॉटरफॉल प्रकृति की अद्भुत सुंदरता का एक अद्भुत नमूना है। हरी भरी पहाड़ियों से घिरा यह वॉटरफॉल पैराडाइज वॉटरफॉल के नाम से भी जाना जाता है। यह मेघालय के वेस्ट जयंतिया हिल्स जिले में जरायन नामक एक छोटे से गांव के पास है। यह अभी ज्यादा चर्चित नहीं है। क्रंगसुरी फाल्स से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस वॉटरफॉल से कई स्थानीय भी अनजान हैं।