जल्द ही ट्रेन से कर सकेंगे कोहिमा की यात्रा, पूरी रफ्तार से चल रहा है रेलवे का प्रोजेक्ट

भारत के बेहद खूबसूरत उत्तरपूर्वी राज्यों की यात्रा करना अब आसान हो रहा है क्योंकि क्षेत्र में हवाई, रेल और सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर किया जा रहा है। नगालैंड की राजधानी कोहिमा भी जल्द ही भारतीय रेलवे के नक्शे पर दिखाई देने लगेगी। इसे रेल के जरिए दीमापुर कस्बे से जोड़ा जा रहा है।

83 किलोमीटर लंबे इस रेलवे ट्रैक से ढाई लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा और इससे राज्य में पर्यटन भी बढ़ेगा। दीमापुर-कोहिमा रेल प्रोजेक्ट का निर्माण लगभग 6648 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। यह ट्रैक आठ रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगहा और 22 प्रमुख रेल पुलों और 21 सुरंगों को पार करेगा।