ट्रिप अभी, पेमेंट बाद में... विदेश यात्रा के लिए भारतीयों को भा रहा है ये ऑफर

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का प्रकोप कम होने के बाद अब जब कई देशों ने यात्रा प्रतिबंध हटा दिए हैं तो भारतीय विदेश यात्रा करने का रुख भी खूब दिखा रहे हैं। विदेश यात्रा करने का मन तो सबका होता है लेकिन इसका जेब पर इतना असर पड़ता है कि कई लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता।

कुछ सबसे बड़ी ट्रैवल कंपनियां देख रही हैं कि उनके 40 फीसदी तक ग्राहक इस तरह के लोन का विकल्प चुन रहे हैं। Photo by Suhyeon Choi / Unsplash

लेकिन बैंक, ट्रैवल कंपनियां और थर्ड पार्टी लेंडर्स ऐसे ऑफर की पेशकश कर रहे हैं जो भारतीयों के लिए विदेश यात्रा करना आसान बना रहे हैं। आर्थिक कारणों से विदेश यात्रा की चाह पूरी न कर पाने वाले भारतीयों के लिए ट्रैवल नाउ, पे लैटर (यात्रा अभी, भुगतान बाद में) की सुविधा बहुत लोकप्रिय हो रही है।