UK-कनाडा से भारत आने वालों को भी मिले ई-वीजा, पर्यटन उद्योग की पीएम मोदी से मांग

ब्रिटेन और कनाडा के नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक पर्यटक वीजा यानी ई-टीवी की सुविधा फिर से शुरू न किए जाने पर भारत के पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और चिंता व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है।

इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) का कहना है कि भारत आने वाले पर्यटकों में सबसे ज्यादा यूके, कनाडा आदि देशों के होते हैं। इसके बावजूद वहां के लोगों के लिए ई-पर्यटक वीजा नहीं शुरू किया गया है। इस बारे में हम पर्यटन मंत्रालय, गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालयों को पहले ही कई अभ्यावेदन दे चुके हैं और ई-टीवी बहाल करने का अनुरोध कर चुके हैं।