टॉप सीनेटर व कांग्रेसियों ने की भारत-अमेरिका के मजबूत संबंधों की वकालत

शिखर सीनेटर और कांग्रेसी सदस्यों ने भारत-अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों की वकालत की है। राजनीतिक और सामाजिक रूप से प्रभावशाली इन लोगों ने इस दिशा में भारतीय-अमेरिका समुदाय के योगदान को भी रेखांकित किया है।

भारत की आजादी की वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को आयोजित एक समारोह में पश्चिमी वर्जीनिया से डेमोक्रेट सीनेटर जो मैनचिन ने अपनी भारत यात्रा को याद करते हुए कहा कि उस दौरान दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की महानता सहज ही दिखलाई पड़ी। मैनचिन ने कहा कि अगर भारतीय समुदाय पश्चिमी वर्जीनिया में सक्रिय न होता तो अधिकांश ग्रामीण हिस्से में स्वास्थ्य सेवाएं इतनी उन्नत न होतीं। जो के अनुसार अमेरिका के ग्रामीण हिस्से में अधिकांश स्वास्थ्य सेवाओं का बीड़ा भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर्स ने ही उठाया है।