कनाडा की भारतीय मूल की रक्षामंत्री अनिता आनंद और शीर्ष सैन्य कमांडर ने यौन शोषण, यौन उत्पीड़न या भेदभाव का शिकार रहे कनाडाई सशस्त्र बलों के मौजूदा और पूर्व सदस्यों से माफी मांगी है। इसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। रक्षामंत्री आनंद के अलावा चीफ ऑफ स्टाफ जनरल वायने इयरे और उप रक्षामंत्री जोडी थॉमस ने भी सरकार की ओर से माफी मांगी है।
अनिता आनंद ने यह माफी राष्ट्रीय रक्षा मुख्यालय द्वारा फेसबुक पर किए गए सीधे प्रसारण के दौरान मांगी है। रक्षामंत्री ने प्रसारण के दौरान कहा कि हमारे कनाडाई सशस्त्र बलों के सदस्यों ने देश की सेवा कर हमेशा अपने आप से पहले देश की सेवा की है। सेना को हमेशा कनाडा के नागरिकों का समर्थन मिला है और हमेशा मिलता रहेगा। रक्षा के मंत्री के तौर पर मैं कनाडा की सरकार की ओर से आपसे माफी मांगती हूं।