अब गाय के गोबर से दौड़ेंगी कारें, भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी ने बताया अपना प्लान

गाय के गोबर का जिक्र होते ही भले ही कुछ लोग नाक-भौं सिकोड़ने लगें लेकिन अब यह भविष्य की कारों को चलाने के भी काम आएगा। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ऐलान किया है कि वह अपनी कारों में गाय के गोबर का इस्तेमाल करेगी। दरअसल वह गाय के गोबर से पैदा होने वाली बायोगैस को कारों में ईंधन की तरह इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है।

मारुति सुजुकी ने इसके लिए भारत सरकार की एजेंसी राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और एशिया की सबसे बड़ी डेयरी निर्माता बनास डेयरी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किये हैं। कंपनी ने अपनी 2030 की ग्रोथ स्ट्रैटिजी में बताया कि आने वाले समय में सीएनजी, बायोगैस और इथेनॉल से चलने वाले नए वाहन पेश करने की योजना पर काम चल रहा है। कंपनी ने जापान की फुजीसान असागिरी बायोमास एलएलसी में भी निवेश किया है जो गाय के गोबर से प्राप्त बायोगैस से ऊर्जा उत्पादन करती है।