टाइम्स स्क्वायर पर 15 अक्टूबर को अमृत महोत्सव के साथ धूमधाम से मनेगी दिवाली

दीवाली इन टाइम्स स्क्वायर (डीटीएस) एक बार फिर रोशनी के इस त्योहार का जश्न मनाने को तैयार है। इस बार खास बात यह है कि 15 अक्टूबर को टाइम्स स्क्वायर पर आयोजित किए जाने वाले दीपावली महोत्सव में भारत की आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाया जाएगा।

साल 2020 में टाइम्स स्क्वायर पर आयोजित किए गए दीपावली महोत्सव से जुड़ी डीटीएस की एक तस्वीर

दीवाली इन टाइम्स स्क्वायर (डीटीएस) की अध्यक्ष और सीईओ नीता भसीन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के मौके पर 21 सितंबर को 'क्रॉस रोड ऑफ द वर्ल्ड ' पर फ्लैश मॉब के साथ इस आयोजन की शुरुआत हुई थी। इस वर्ष की थीम 'जातिवाद का अंत, शांति का निर्माण' है। इस थीम के जरिए हम यह बताना चाहते हैं कि हमें एक ऐसी दुनिया बनानी है जिसमें सभी लोगों के साथ समान व्यवहार किया जाए, चाहे उनकी जाति कुछ भी हो।