Skip to content

गुजरात में शाही ठाठबाट और राजपूताना विरासत का शानदार नमूना है विजय विलास पैलेस

गुजरात के मांडवी में स्थित विजय विलास पैलेस राजपूताना वास्तुकला का शानदार नमूना है। इसका जाली का बेहतरीन काम देखने लायक है। कांच, गुंबददार किलेबंदी और म्यूरल (भित्ति चित्र) कच्छ के कारीगरों की अनोखी शैली दिखाते हैं।

Photo by Setu Chhaya / Unsplash

इतिहास के कई शासकों ने शाही महलों के रूप में भारत में अपनी विरासत छोड़ी है। भारत के गुजरात राज्य में भी ऐसे कई महल मौजूद हैं जो विभिन्न सुख-सुविधाओं से लैस हैं। इन महलों में आधुनिकता के साथ इतिहास की झलक भी साफ दिखाई पड़ती है। ऐसा ही एक महल है विजय विलास पैलेस जो गुजरात के मांडवी में स्थित है।

View of the different architectural styles dome at the Vijay Vilas Palace at Mandvi, Kutch, Gujarat.
महल पर पत्थर की नक्काशी भारत में पाई जाने वाली विविध स्थापत्य शैली को दर्शाती है। Photo by Setu Chhaya / Unsplash

हरे-भरे बगीचों और तटों से घिरा और लाल बालू पत्थर से बना यह पैलेस राजपूताना वास्तुकला का शानदार नमूना है। इसका जाली का बेहतरीन काम देखने लायक है। कांच, गुंबददार किलेबंदी और म्यूरल (भित्ति चित्र) कच्छ के कारीगर समुदाय के प्रभाव और अलग शैली दिखाते हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest