इतिहास के कई शासकों ने शाही महलों के रूप में भारत में अपनी विरासत छोड़ी है। भारत के गुजरात राज्य में भी ऐसे कई महल मौजूद हैं जो विभिन्न सुख-सुविधाओं से लैस हैं। इन महलों में आधुनिकता के साथ इतिहास की झलक भी साफ दिखाई पड़ती है। ऐसा ही एक महल है विजय विलास पैलेस जो गुजरात के मांडवी में स्थित है।
हरे-भरे बगीचों और तटों से घिरा और लाल बालू पत्थर से बना यह पैलेस राजपूताना वास्तुकला का शानदार नमूना है। इसका जाली का बेहतरीन काम देखने लायक है। कांच, गुंबददार किलेबंदी और म्यूरल (भित्ति चित्र) कच्छ के कारीगर समुदाय के प्रभाव और अलग शैली दिखाते हैं।