दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में चुटकी बजाते ही मिलेगी एंट्री, बस करना होगा ये काम
इस साल भारत 26 जनवरी के दिन अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। इस अवसर पर हर साल की तरह दिल्ली के राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा। इस परेड को देखने के लिए भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर तमाम अतिथि, विदेशी मेहमान और हजारों की संख्या लोग पहुंचते हैं। देश-दुनिया में करोड़ों लोग अपने टीवी और मोबाइल पर भी इसे ऑनलाइन देखते हैं लेकिन परेड की भव्यता का अहसास राजपथ पर पहुंचकर ही किया जा सकता है। इस बार सरकार ने आम लोगों के लिए यह काम आसान कर दिया है। वीआईपी पास के लिए भी अब चक्कर नहीं काटने होंगे।
This #RepublicDay2023 book your tickets and passes just a click on your phone.
— A. Bharat Bhushan Babu (@SpokespersonMoD) January 6, 2023
Log onto: https://t.co/KEAOQ0CaP0
Watch the video to know more.@rajnathsingh @giridhararamane @AjaybhattBJP4UK @indianrdc @adgpi @PIB_India @IAF_MCC @indiannavy @secyesw pic.twitter.com/wyOeVomffH
अब तक आम लोगों में यह दुविधा होती थी कि राजपथ पर जाकर परेड देखने के लिए टिकट कहां से लिया जाए? इस दिक्कत को देखते हुए भारत सरकार ने ई-गवर्नेंस के हिस्से के रूप में इस बार टिकट हासिल करने की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया है। बता दें कि इस साल गणतंत्र दिवस परेड के मौके पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।