Skip to content

यह है मसूरी की सबसे डरावनी जगह, 50,000 आत्माओं का मसला क्या है

माना जाता है कि लंबी देहर माइंस में 50,000 से ज्यादा खान मजदूरों की आत्माएं निवास करती हैं। इन मजदूरों की 1990 में रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी। एक असाधारण सन्नाटे के साथ लंबी देहर माइंस का माहौल ऐसा है जो अजीब सी सिहरन पैदा करता है।

भारत स्थित पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में मसूरी की पहाड़ियों में एक ऐसी जगह है जो देखने में जितनी खूबसूरत है उतनी ही डरावनी भी। मसूरी माल रोड से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित लंबी देहर माइंस धुंध से भरे जंगलों और ऊंचे पहाड़ियों के बीच स्थित है। यहां के बेहतरीन नजारे किसी को भी अपना दीवाना बना सकते हैं। लेकिन यहां कई रोंगटे खड़े कर देने वाले रहस्य भी हैं और इसे उत्तराखंड के सबसे भूतिया स्थानों में से एक माना जाता है।

माना जाता है कि लंबी देहर माइंस में 50,000 से ज्यादा खान मजदूरों की आत्माएं निवास करती हैं। Photos: www.euttaranchal.com

माना जाता है कि लंबी देहर माइंस में 50,000 से ज्यादा खान मजदूरों की आत्माएं निवास करती हैं। इन मजदूरों की 1990 में रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी। एक असाधारण सन्नाटे के साथ लंबी देहर माइंस का माहौल ऐसा है जो अजीब सी सिहरन पैदा करता है। अगर आप यहां के स्थानीय निवासियों से बात करेंगे तो वो भी आपको इस रहस्यमयी जगह से दूर रहने की और वहां न जाने की सलाह ही देंगे।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest