आपदा, शिक्षा और विकास कार्यों में आगे बढ़कर सेवा करने वाली गैर लाभकारी संस्था सेवा इंटरनेशनल ने पाकिस्तान में बाढ़ राहत के लिए 10,000 डॉलर जारी किए हैं और कम से कम एक महीने के लिए 5,000 परिवारों को किराने का सामान और अन्य आपूर्ति प्रदान करने का लक्ष्य तय किया है।

सेवा इंटरनेशनल के आपदा राहत उपाध्यक्ष स्वदेश कटोच ने बताया कि पाकिस्तान में तबाही का मंजर है। पाकिस्तान में जमीन पर सेवा के साथी संगठनों ने 30 अगस्त से शुरुआत करते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 200 परिवारों को किराना और आवश्यक किट वितरित किए। इन किटों में चावल, गेहूं का आटा, खाना पकाने का तेल, दालें, चाय और सब्जियां और स्वच्छता संबंधित अन्य सामान शामिल हैं। हम लोगों से इस उद्देश्य के लिए उदारतापूर्वक दान करने का अनुरोध करते हैं