अमृतसर से टोरंटो और न्यूयॉर्क के बीच नई उड़ानें, इस तारीख से होंगी शुरू
पंजाब से हर साल लगभग दो लाख लोग कनाडा जाने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे जाते हैं। इसे देखते हुए इटैलियन एयरलाइंस नियोस एयर ने मिलान के मालपेंसा एयरपोर्ट के रास्ते भारत के पवित्र शहर अमृतसर को टोरंटो और न्यूयॉर्क से जोड़ने के लिए उड़ान शुरू करने का ऐलान किया है। इटैलियन एयरलाइंस की सेवाएं 6 अप्रैल से शुरू होगी। इससे पहले कतर एयरवेज और एयर इंडिया अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू कर चुकी हैं।
📷We make your flying pleasurable from TORONTO to AMRITSAR
— Neos India (@neos_air) April 1, 2023
✓ Book your tickets now through NEOS AIRLINE and fly to your dream destination at unbeatable prices!!
📷 https://t.co/R56HdK6ymb#flightbooking #Bestdestination #toronto #amritsar #FlightsTicketBooking #Worldtour pic.twitter.com/3yvjZbsmKw
निओस एयर के सेल्स मैनेजर लुका कैम्पानाटी ने बताया कि ब्रिटेन और कनाडा के साथ अमृतसर का जुड़ाव दशकों से है। इसलिए हम 6 अप्रैल से अमृतसर से मिलन मालपेंसा और टोरंटो के बीच एक नई सेवा शुरू करने जा रहे हैं। इससे हमें उत्तरी अमेरिकी नेटवर्क का विस्तार करने में मदद मिलेगी। एयरलाइन 6 अप्रैल से टोरंटो और न्यूयॉर्क दोनों के लिए एक साप्ताहिक उड़ान संचालित करेगी।
👉 To touch the 🪂sky, fly high. Quick, inexpensive, and elegant. Make your travels more enjoyable.
— Neos India (@neos_air) March 31, 2023
👉 Book your FLIGHT ticket online from AMRITSAR to NEW YORK with NEOS Airlines🛩️
🌐 https://t.co/R56HdK6ymb#flightbooking #Bestdestination #newyork #amritsar pic.twitter.com/DNiTAefs91
एयरलाइन को अमृतसर से टोरंटो की यात्रा पूरी करने में 21 घंटे लगेंगे। दरअसल उड़ान पहले मिलान मालपेंसा एयरपोर्ट पर रुकेगी और चार घंटे के ठहराव के बाद टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर पहुंचेगी। मालूम हो कि नियोस एयर ने दिसंबर 2022 में मिलान मालपेंसा और अमृतसर के बीच उड़ानें शुरू की थीं।
फ्लाई अमृतसर इनिशिएटिव के वैश्विक संयोजक समीप सिंह गुमटाला ने मिलान मालपेंसा के माध्यम से अमृतसर-टोरंटो के बीच इस वन-स्टॉप सीमलेस कनेक्टिविटी के लॉन्च का स्वागत किया है जो न्यूयॉर्क के साथ श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी जोड़ेगा।