टैक्सास में एक मेक्सिकन-अमेरिकी महिला द्वारा भारतीय मूल की चार अमेरिकी महिलाओं से की गई बदसलूकी, जातिगत हमले को अभी ज्यादा दिन नहीं बीते हैं कि कैलिफोर्निया से घृणा अपराध का एक और मामला सामने आया है। इस बार भी एक भारतीय-अमेरिकी को नस्लीय दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा लेकिन गाली-गलौज और जातीय जहर उगलने वाला हमवतन ही निकला।
टैक्सास के बाद कैलिफोर्निया में भारतीय-अमेरिकी पर नस्लीय हमला, इस बार हमवतन ने किया दुर्व्यवहार#California #antiindian pic.twitter.com/cyp9yrZW8i
— इंडियन स्टार (@IndianStarHindi) September 1, 2022
फ्रेमॉन्ट, कैलिफोर्निया में कृष्णन जयरामन को तेजिंदर सिंह नाम के व्यक्ति ने गंदा हिंदू और घृणित कुत्ता कहा। एनबीसी न्यूज ने बताया कि घटना 21 अगस्त की है। फ्रेमॉन्ट पुलिस ने यूनियन सिटी के तेजिंदर को घृणा अपराध का आरोपी माना है। उस पर नागरिक अधिकारों के हनन और भद्दी भाषा के जरिये शांति भंग करने का भी इल्जाम है।