ऑस्ट्रेलिया में एक महीने में तीसरे मंदिर पर हमला, लोगों ने पूछा- नींद से कब जागेगी पुलिस
ऑस्ट्रेलिया में एक और हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। अकेले जनवरी महीने के भीतर यह तीसरा हमला है। इस बार घटना मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क में हुई है जहां इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस यानी इस्कॉन मंदिर की दीवारों पर हिंदू नफरती और खालिस्तान समर्थक नारे लिख दिए गए। मेलबर्न में भक्ति योग के लिए यह प्रसिद्ध मंदिर है।
3rd attack on Melbourne Hindu temple by terror-linked miscreants.Incompetence of @vicpolice emboldens Khalistanis as they brazenly release video of act. Graffitti sprayed on Iskon's Albert Prk temple glorifying Bhindranwale,Khalistan;death to 'Hindustan' in build up to referendum pic.twitter.com/ba4jZo8fpx
— Australian Hindu Media (@austhindu) January 22, 2023
ऑस्ट्रेलिया में सोमवार सुबह मंदिर प्रबंधन को मंदिर की दीवारों पर ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’, 'खालिस्तान जिंदाबाद', 'संत भिंडरावाला शहीद है' जैसे नारे लिखे मिले। इस्कॉन मंदिर के संचार निदेशक भक्त दास ने बताया कि पूजा स्थल पर इस तरह की हरकत से हम हैरान और नाराज हैं। विक्टोरिया पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है और अपराधियों की तलाश के लिए पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दे दिए गए हैं।