Skip to content

इस 'भूतिया' मंदिर में आत्मा के लिए चढ़ाई जाती हैं पानी की बोतलें और सिगरेट

भारत में मनाली-लेह हाइवे पर गाटा लूप्स नाम की जगह पर एक ऐसा खास मंदिर है जो एक भूत या प्रेतात्मा को समर्पित है। यहां गुजरने वाले लोग मंदिर पर पानी की बोतलें और सिगरेट के पैकेट चढ़ाते हैं। इसकी कहानी भी रोचक है।

Photo by Sandeep Kr Yadav / Unsplash

अगर आप भारत के हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली से लेह के लिए रोड ट्रिप पर जाते हैं तो मनाली-लेह हाईवे पर गाटा लूप्स नामक जगह से होकर जरूर गुजरेंगे। गाटा लूप्स अपनी घुमावदार सड़कों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यहां रोड ट्रिप का तो यादगार अनुभव मिलता ही है, एक और भी चीज है जो बेहद अनोखी है। दरअसल गाटा लूप्स में एक ऐसा खास मंदिर है जो भूत या प्रेतात्मा को समर्पित है।

10 किलोमीटर लंबा गाटा लूप्स 17 हजार फीट ऊंची चोटी पर है। Photo by Mohit Tomar / Unsplash

गाटा लूप्स करीब 17 हजार फीट ऊंची चोटी पर स्थित है। ये लगभग 10 किलोमीटर लंबे हैं। यहां हेयरपिन जैसे 21 घुमावदार चक्कर पड़ते हैं जो रोड ट्रिप के शौकीनों को खूब रोमांचित करते हैं। हर चक्कर के बीच की दूरी 300 से 600 मीटर है और अंतिम दोनों लूप एक किलोमीटर दूर हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest