अगर आप भारत के हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली से लेह के लिए रोड ट्रिप पर जाते हैं तो मनाली-लेह हाईवे पर गाटा लूप्स नामक जगह से होकर जरूर गुजरेंगे। गाटा लूप्स अपनी घुमावदार सड़कों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यहां रोड ट्रिप का तो यादगार अनुभव मिलता ही है, एक और भी चीज है जो बेहद अनोखी है। दरअसल गाटा लूप्स में एक ऐसा खास मंदिर है जो भूत या प्रेतात्मा को समर्पित है।
गाटा लूप्स करीब 17 हजार फीट ऊंची चोटी पर स्थित है। ये लगभग 10 किलोमीटर लंबे हैं। यहां हेयरपिन जैसे 21 घुमावदार चक्कर पड़ते हैं जो रोड ट्रिप के शौकीनों को खूब रोमांचित करते हैं। हर चक्कर के बीच की दूरी 300 से 600 मीटर है और अंतिम दोनों लूप एक किलोमीटर दूर हैं।