अमेरिकी राज्य एरिजोना ने अक्टूबर 2022 को हिंदू हेरिटेज मंथ घोषित किया

पिछले साल की तरह इस साल भी अमेरिका के कई राज्यों में अक्टूबर महीना को हिंदू हेरिटेज मंथ यानी हिंदू विरासत माह मनाने की तैयारी चल रही हैं। इसकी शुरुआत इस साल मार्च में वर्जीनिया से हो चुकी है जिसने अक्टूबर को हिंदू हे​रिटेज मंथ घोषित कर दिया था और अब अमेरिका के अन्य राज्य एरिजोना ने भी अक्टूबर महीने को हिंदू हेरिटेज मंथ के रूप में घोषित किया है।

एरिजोना के हिंदू स्वयंसेवक संघ ने इस खबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा करते हुए लिखा है कि हम एरिजोना के गर्वनर डौग ड्यूसी का शुक्रिया करते हैं जिन्होंने हमारे अनुरोध पर सहमत जताई और अक्टूबर को एरिजोना के लिए "हिंदू विरासत माह" के रूप में घोषित किया। एरिजोना में हिंदूपैक्ट और हिंदू संगठनों की ओर से अंजलि स्वामी का भी विशेष धन्यवाद। यह हिंदू सभ्यता और मानवता में इसके योगदान के बारे में शिक्षित करने और हिंदुओं के बारे में रूढ़ियों और गलत सूचनाओं को दूर करने का एक शानदार अवसर है। वहीं इस मौके पर हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि एरिजोना के हिंदू अमेरिकियों को बधाई! यह बात ध्यान देने वाली है कि 2010 से अमेरिकी धार्मिक मंडलियों और सदस्यता अध्ययन के अनुसार एरिजोना में हिंदू धर्म ईसाई धर्म के बाद दूसरा सबसे बड़ा प्रचलित धर्म है।