बर्मिंघम (Birmingham ) में चल रहे Commonwealth Games 2022 के तीसरे दिन भारत (India) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। भारत ने रविवार को दो गोल्ड मेडल जीते जो कि वेटलिफ्टिंग में आए। इसके अलावा बाकी खेलों में भी भारत का प्रदर्शन सराहनीय रहा है।
क्रिकेट में भारतीय महिला टीम जीत की राह पर लौट आई और उसने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को शिकस्त दी, वहीं बॉक्सर निकहत जरीन ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। साथ ही बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम इवेंट में भी भारत पदक पक्का करने के दहलीज पर पहुंच चुका है।