खट्टर के 'मिशन दुबई' का परिणाम, UAE इन प्रोजेक्ट्स में करेगा निवेश

भारत के राज्य हरियाणा में रियल एस्टेट डेवलपमेंट, इंडस्ट्रियल पार्क, आईटी पार्क, मल्टी-उद्देश्यीय टाॅवर, कई तरह के उपयोग वाली टाउनशिप, नवाचार केंद्र और लॉजिस्टिक्स संबंधित परियोजनाएं जैसी आर्थिक गतिविधियों और निवेश प्रोत्साहन को लेकर दुबई अमीरात की गवर्निंग अथॉरिटी ने समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप दे दिया गया है।

दरअसल इसी महीने की शुरुआत में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर संयुक्त अरब अमीरात गए थे। मुख्यमंत्री ने 'मिशन दुबई' नाम से यह यात्रा की थी। इस यात्रा के कुछ ही भीतर आई यह खबर राज्य के लिए सकारात्मक है। दरअसल खट्टर की यात्रा के कुछ ही समय के भीतर दुबई सरकार, दुबई अमीरात के शासी प्राधिकरण ने राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन को बहुत तेजी से अंतिम रूप दिया है।