नए कारोबार शुरू करने की सुगमता के मामले में भारत दुनिया की टॉप-5 अर्थव्यवस्था में शामिल हो गया है। आज दुनिया भर के कारोबारी भारत में कारोबार करना चाहते हैं। लेकिन दुनिया के कई देश ऐसे भी हैं जो भारतीय उद्यमियों के लिए कारोबार के लिए लिहाज से शानदार माने जाते हैं। भारत सहित दुनिया भर के कई कारोबारी इन देशों में जाकर अपना बिजनेस खड़ा करना चाहते हैं। इन देशों में कानून-व्यवस्था, शानदार इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्थायी निवास की सुविधा, शानदार लोकेशन आदि वजहों से ये देश कारोबारियों के लिए पसंदीदा जगह बनकर उभरे हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ देशों के बारे में।
सिंगापुर : यह देश भारतीयों के साथ दुनिया भर के कारोबारियों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है। अपने उद्योग को स्थापित करने वाले उद्यमियों के लिए यह सबसे पसंदीदा जगह बना हुआ है। जाने-माने निवेशकों के स्टार्टअप इकोसिस्टम, सरकार का सहयोगी रुख, बेहतर कानून-व्यवस्था की वजह से यहां कौशल को सम्मान और प्रोत्साहन मिलता है। हाल के दिनों में सिंगापुर ने टेकपास सिस्टम को लॉन्च किया है। यह दुनिया भर के तकनीकी क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों, तकनीकी विशेषज्ञों को नई नई खोज के लिए अवसर देता है।