एक बार भारत की सबसे खतरनाक ट्रेल पर ट्रेक करने के बारे में सोचिए और वह भी पतली बर्फ की चादर पर। सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। एडवेंचर स्पोर्ट के तौर पर ट्रेकिंग में यूं तो कई खतरे होते हैं। ट्रेकिंग करते वक्त आपको बचाने वाले केवल आप ही होते हैं। लेकिन एडवेंचर के शौकीनों के लिए खतरों का अपना अलग रोमांच होता है।
अगर आप भी इस तरह के एडवेंचर के शौकीन हैं तो हम आज आपको बताने जा रहे हैं भारत की उस ट्रेकिंग ट्रेल के बारे में जिसे यहां की सबसे खतरनाक ट्रेल माना जाता है। अलग ही तरीके से आपको चुनौती देने वाला 'चादर ट्रेक' पूरा करने के दौरान आपको कुछ दिन तो जमी हुई नदी पर चलना पड़ेगा। पढ़िए लद्दाख में स्थित इस शानदार ट्रेक के बारे में।