वर्ल्ड सिख पार्लियामेंट (WSP) ने न्यूयॉर्क (अमेरिका) के टाइम्स स्क्वायर में साहिबजादों और गुरु गोबिंद सिंह की मां माता गुजरी की शहादत को याद किया। इस कार्यक्रम का आयोजन अमेरिकी समुदाय को सिख इतिहास की जानकारी देने केउद्देश्य से किया गया था।
न्यूयॉर्क के डिस्ट्रिक्ट 34 से प्रतिनिधि जेसिका गोंजालेज-रोजास इस कार्यक्रम में अपने आठ वर्षीय बेटे समेत पूरे परिवार के साथ शामिल हुईं। उन्होंने चार साहिबजादों को दुनिया के इतिहास का सबसे युवा शहीद बताया। अमेरिकी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रीतपाल सिंह ने कहा कि जेसिका लंबे समय से सिख समुदाय के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने वर्ष 2020 में कोरोना की पहली लहर के दौरान लंगर वितरण में सहायता की थी।
