गोपनीय दस्तावेज 'चोरी' कांड में घिरे डॉनल्ड ट्रंप, सवालों में ये भारतीय-अमेरिकी भी

अमेरिका में वाइट हाउस के गोपनीय दस्तावेजों के लीक से जुड़े मामले में अब एक भारतीय अमेरिकी का नाम सामने आ रहा है। ये हैं कश्यप काश पटेल। इस लीक कांड को लेकर पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप निशाने पर हैं। अब यह साफ होता जा रहा है कि पटेल न सिर्फ मार-ए-लागो में अहम दस्तावेज पहुंचाए जाने से पहले और बाद में सक्रिय थे, बल्कि राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप के करीबी भी बन गए थे।

बता दें कि इस साल की शुरुआत में अमेरिकी सरकार के गोपनीय दस्तावेजों से भरे दर्जनों बक्से मार-आ-लागो एस्टेट के पास मिले थे। इसी सिलसिले में चल रही जांच में अब तेजी आ गई है। अधिकारी ये पता लगाने की कोशिश में हैं कि क्या इन गोपनीय दस्तावेजों के वाइट हाउस से यहां तक पहुंचने के पीछे पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की कोई भूमिका है या नहीं। कश्यप पटेल ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित घर पर एफबीआई के छापे का पुरजोर विरोध करते रहे हैं। अपने पूर्व बॉस ट्रंप की इन दस्तावेजों को रखने के अधिकार की वकालत करते हुए वह अक्सर राइटविंग मीडिया में नजर आते हैं।