सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला से फ्लाइट में नस्लीय दुर्व्यवहार, जांच शुरू

भारती मूल के लोगों के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार रुकने का नाम नहीं ले रहा। इस बार एक भारतीय अमेरिकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला को हवाई यात्रा के दौरान हमले और नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। साउथ वेस्ट एयरलाइंस में घटित इस मामले की एफबीआई जांच कर रही है।

भारतीय अमेरिकी महिला सारा सुरेशवाला फ्लोरिडा से फीनिक्स, एरिजोना की यात्रा पर थीं, जब उड़ान में साथ के एक यात्री ने उन पर जातीय जहर उगला। घटना की जानकारी महिला के पति फराज सुरेशवाला ने कई ट्वीट्स के माध्यम से दी जो अब वायरल हो चुके हैं।