सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला से फ्लाइट में नस्लीय दुर्व्यवहार, जांच शुरू
भारती मूल के लोगों के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार रुकने का नाम नहीं ले रहा। इस बार एक भारतीय अमेरिकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला को हवाई यात्रा के दौरान हमले और नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। साउथ वेस्ट एयरलाइंस में घटित इस मामले की एफबीआई जांच कर रही है।
This morning, my wife left Orlando, Florida aboard @SouthwestAir flight 1630 (MCO to PHX).
— Faraaz Sareshwala (@fsareshwala) September 25, 2022
She sat behind this man. She had been attending the Grace Hopper Conference all week and was resting her head on her tray table, trying to sleep a bit.
Let me tell you what happened. pic.twitter.com/fsfN4OmFaf
भारतीय अमेरिकी महिला सारा सुरेशवाला फ्लोरिडा से फीनिक्स, एरिजोना की यात्रा पर थीं, जब उड़ान में साथ के एक यात्री ने उन पर जातीय जहर उगला। घटना की जानकारी महिला के पति फराज सुरेशवाला ने कई ट्वीट्स के माध्यम से दी जो अब वायरल हो चुके हैं।