प्रवासियों से बोले मुख्यमंत्री- मेरे प्यारे भांजे-भांजियो... तुम बिन लागेगा इंदौर सूना-सूना
17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के आखिरी दिन मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने अनोखे अंदाज में प्रवासियों का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में अपने संबोधन की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने प्रवासियों से कहा- मेरे प्रिय प्रवासी बहनों, भाइयों, भांजे और भांजियों, एक बार फिर आपको मध्यप्रदेश का प्रणाम, इंदौर का प्रणाम और मामा का प्रणाम। शिवराज सिंह चौहान के इस संबोधन को सुनकर मौजूद भारतीय प्रवासी जमकर हंसे और मुस्कुराए।
Valedictory Session and Pravasi Bharatiya Samman Awards Ceremony. #PBDIndore #President_At_PBDIndore https://t.co/umcXE7Ohj7
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 10, 2023
बता दें कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान 'मामा' नाम से लोकप्रिय हैं। एक बार इसके पीछे की वजह खुद शिवराज ने बताई थी। एक इंटरव्यू में शिवराज से पूछा गया कि लोग उन्हें मामा क्यों बुलाते हैं? तब उन्होंने कहा था कि वैसे तो मामा का मतलब मां का भाई होता है। लेकिन इसका एक व्यापक अर्थ यह भी है कि जिसके दिल में बेटियों के लिए दो मां का प्यार हो, वही मां-मां यानि मामा कहलाता है।