टेक्सास गवर्नर ने अरुण अग्रवाल को आर्थिक विकास निगम के निदेशक मंडल का उपाध्यक्ष नामित किया

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने अरुण अग्रवाल को टेक्सास आर्थिक विकास निगम के निदेशक मंडल का उपाध्यक्ष नामित किया है। गवर्नर कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि टेक्सास निगम आर्थिक विकास और पर्यटन के गवर्नर कार्यालय के साथ सार्वजनिक-निजी भागीदारी का निजी पक्ष है जिसका काम टेक्सास को श्रेष्ठ कारोबारी ठिकाने के तौर पर घरेलू और वैश्विक स्तर पर प्रचारित करना है। यानी एक ऐसा वातावरण तैयार करना है जो वैश्विक व्यापार के दिग्गजों को टेक्सास खींच लाए।