आतंकी पन्नू ने भारत को दी हमास जैसे हमले की धमकी
भारत में घोषित आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत सरकार को धमकी दी है। इस बार पन्नू ने पंजाब की तुलना फिलीस्तीन से करते हुए कहा है कि भारत को चुन्ना होगा कि उसे बैलट चाहिए या बुलैट यानी वोट या बंदूक की गोली। पन्नू ने वीडियो जारी करते हुए आतंकवादी संगठन हमास के इजराइल पर किए गए हमले जैसा भुगतने की धमकी भी दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आतंकी पन्नू की वीडियो में वह यह भी कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि पंजाब पंजाब में जो भी हिंसा होगी उसका जिम्मेदार भारत और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे।
Canadian citizen and wanted terrorist Gurpatwant Pannu, the leader of the SFJ terror group, has threatened to attack India in a manner similar to Hamas.pic.twitter.com/3w4lWe26P3
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 10, 2023
पन्नू ने वीडियो की शुरुआत में कहा कि इजराइल और फिलीस्तीन के बीच हो रहे संघर्ष से भारत सरकार को सीखने की जरूरत है। उसने आगे कहा कि पंजाब को फिलीस्तीन की तरह भारत ने कब्जा किया हुआ है। अगर भारत ऐसे ही पंजाब पर कब्जा करता रहा तो इस क्रिया पर प्रतिक्रिया होगी जो हिंसा को पैदा करेगी।
वीडियो में पन्नू ने आगे कहा कि इस हिंसा के लिए भारत और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों जिम्मेदार होंगे। सिख फॉर जस्टिस (SFJ) बैलट में विश्वास करता है। SFJ वोट में विश्वास करता है। पंजाब की मुक्ति तय है। भारत को अब तय करना है कि उसे बैलट चाहिए या बुलैट।
आपको बता दें कि भारत और कनाडा के राजनयिक रिश्ते सबसे निचले स्तर तक पहुंच गए हैं। कनाडा में खालिस्तानियों के हौंसले इतने बढ़ गए हैं कि पन्नू ने बीते दिनों खुलेआम हिंदुओं को देश छोड़कर चले जाने की धमकी दी थी। जानकारों का मानना है कि खालिस्तानी नेताओं की बढ़ती हरकतों की असल वजह पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ उनकी राजनीतिक निकटता है।