भारत में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक किशोरों के टीकाकरण अभियान के पहले दिन राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 37 लाख बच्चों को कोविड-19 टीके लगाए गए।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देश के अनुसार इस आयु वर्ग के बच्चों को केवल कोविड-19 रोधी ‘कोवैक्सिन’ टीके की खुराक दी जा रही है।