ऑस्ट्रेलिया की संघीय अदालत ने भारतीय मूल की 17 वर्षीय अंजलि शर्मा की अगुवाई में आठ बच्चों के पक्ष में पिछले साल दिए गए ऐतिहासिक फैसले को खारिज कर दिया। हाईस्कूल में पढ़ने वाले इन बच्चों की याचिका में व्हाइट हैवेंस विकरी कोल माइन को लेकर सवाल उठाए गए थे।
Not sure who this will even reach lol but i’m lying in bed literally devastated. I’m angry. It’s not every day that the Federal #EnvironmentMinister decides to argue that she doesn’t have to care about climate impacts on children, and it’s not every day she wins. What the hell.
— anjali (@anjsharmaaa) March 15, 2022
जुलाई 2021 में निचली अदालत ने फैसला सुनाया था कि पर्यावरण मंत्री का कर्तव्य है कि वह 18 साल से कम उम्र के लोगों को कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन के चलते मौत होने से बचाए। अब बीते मंगलवार को संघीय अदालत ने कहा है कि मंत्री का यह कर्तव्य नहीं है कि वह बच्चों को जलवायु परिवर्तन से बचाए।