भारत के आम बजट से NRI समुदाय को है बड़ी उम्मीद, चाहते हैं TDS में कटौती समेत ये छूट

भारत में सालाना आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। हर साल की तरह इस बार के बजट से भी देशवासियों की ही नहीं अनिवासी भारतीयों की भी कई तरह की उम्मीदें हैं। विदेश में रह रहे भारतवंशी सरकार से बजट में क्या छूट चाहते हैं, ये एक सर्वे के माध्यम से सामने आया है। इसके मुताबिक आयकर दर में कटौती के बजाय अनिवासी भारतीय (NRI) की बजट 2023 में सबसे बड़ी मांग ये है कि संपत्ति वर्गों में अत्यधिक TDS को कम किया जाए या पूरी तरह खत्म किया जाए।

भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में आम बजट पेश करेंगी।

मुद्रा पोर्टफोलियो द्वारा किए गए सर्वेक्षण में 430 अनिवासी भारतीय उत्तरदाताओं में से 92 प्रतिशत से अधिक ने कहा कि संपत्ति वर्गों में अत्यधिक TDS को कम करना या हटाना केंद्रीय बजट 2023-24 से उनकी पहली उम्मीद है। अनिवासी भारतीयों के लिए TDS कटौती बेहद मायने रखती है क्योंकि उनकी ज्यादातर कर देनदारी स्रोत पर काटे गए कर से कम होती है और उन्हें इसका दावा करने के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने तक इंतजार करना पड़ता है।