टाटा संस के चीफ एन चंद्रशेखरन बने एयर इंडिया के चेयरमैन

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को एयर इंडिया (Air India) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इससे पहले बीते महीने चंद्रशेखरन को पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिए टाटा संस के अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया गया था। उधर एयर इंडिया के सीईओ पद के लिए उपयुक्त कैंडिडेट की तलाश अभी जारी है।

एयर इंडिया के बोर्ड की बैठक में चंद्रशेखरन की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। 

एयर इंडिया के बोर्ड की बैठक में चंद्रशेखरन की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के पूर्व सीएमडी Alice GeeVarghese Vaidyan और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के चेयरमैन संजीव मेहता को बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर शामिल किया जाएगा।