विदेश में स्थायी निवासी का दर्जा रखने वाले कर्मचारियों के खिलाफ पंजाब सरकार एक्शन में

विदेश में स्थायी निवासी का दर्जा रखने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ पंजाब सरकार एक्शन में आ गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार को सभी विभागों को उन कर्मचारियों का विवरण एकत्र करने का निर्देश दिया है जिनका स्थायी निवासी का दर्जा दूसरा मुल्क है या वे ऐसा करने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार ने विभाग प्रमुखों को एक सप्ताह के अंदर इन अधिकारियों का विवरण राज्य सरकार को सौंपने और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का फरमान भी जारी किया है।

बिना अधिकृत छुट्टी के विदेश में रहने वाले ऐसे कर्मचारियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सभी सरकारी विभागों के प्रमुखों, संभागीय आयुक्तों, डीसी और एसडीएम को कार्मिक विभाग ने लिखा है कि कई सरकारी कर्मचारी एक्स-इंडिया अवकाश लेकर स्थायी निवासी की हैसियत से विदेश में रह रहे हैं। अपने विभाग से किसी तरह की छुट्टी लिए बगैर कुछ कर्मचारी स्थायी निवासी के तौर पर विदेश में रह रहे हैं और कुछ इसकी तैयारी में हैं। सरकारी चिट्ठी के मुताबिक ऐसे कुछ कर्मियों के नाम मीडिया में भी आ चुके हैं।