वाह: ताज को रात में देखने के लिए अब ऑनलाइन बुक कर सकते हैं टिकट

दुनिभायर में प्रेम की अनूठी यादगार के रूप में विख्यात भारत के ऐतिहासिक स्मारक ताजमहल का रात का दीदार करने के लिए अब टिकट ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। आर्क्योलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने अपनी वेबसाइट asi.paygov.org.in. पर  सोमवार से यह सुविधा शुरू कर दी है।

Photo by Shalvi Raj / Unsplash

इस सेवा की शुरुआत की पुष्टि करते हुए आगरा सर्कल के सुपरिंटेंडिग आर्क्योलॉजिस्ट राजकुमार पटेल ने बताया कि रात में ताज को देखने के लिए टिकटों की ऑफलाइन बुकिंग जल्द ही बंद कर दी जाएगी। नए व्यवस्था इसलिए भी लागू की गई है ताकि टिकट वितरण प्रक्रिया को सहज किया जा सके। यह सेवा खासतौर से उन लोगों के लिए अधिक लाभप्रद रहेगी, जो देश के विभिन्न हिस्सों से ताजमहल को देखने के लिए आते हैं या फिर विदेशी सैलानी इस सेवा के अधिक लाभकारी स्थिति में होंगे। दिन में भ्रमण के लिए जैसे पहले टिकट मिला करते थे, आगे भी मिलते रहेंगे। यानी ऑफ और ऑनलाइन दोनों रूप में।

अब तक रात में ताज को देखने के लिए दिन में ASI कार्यालय से टिकट लेना पड़ता था और वह भी एक दिन पहले। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में बदलाव करते हुए नई व्वस्था के लिए राह प्रशस्त की। नई व्यवस्था लागू होने के बाद सैलानियों को एक दिन अधिक रुकने की मजबूरी से भी मुक्ति मिलेगी।

फिलहाल स्थिति यह है कि ताज को रात में देखने की व्यवस्था महीने में पांच दिन है। एक रात तब जब चांद पूरा होता है और दो रात उसके आगे और पीछे। सुरक्षा कारणों से अभी केवल 400 लोग ही ताज को रात में देखने के लिए जा सकते हैं। इन 400 लोगों को 50-50 के 8 जत्थों में बांटा जाता है। ताज का दीदार रात 8.30 से 12.30 तक करने की व्यवस्था है। हर जत्थे को आधे घंटे का समय दिया जाता है। इसके लिए पर्यटकों को अपने दिए गए समय से आधा घंटा पहले शिल्पग्राम पहुंचना होता है।

TajMahal #SightSeeing#IndianDiaspora #Diaspora #IndianIndia #NewIndiaAbroad #indiaAbroad