स्विस कोर्ट से हिंदुजा को झटका, चुकाना होगा 137 मिलियन डॉलर का टैक्स

स्विट्जरलैंड की सर्वोच्च अदालत ने भारतीय मूल के स्विस बिजनेसमैन प्रकाश हिंदुजा को टैक्स गड़बड़ी मामले में कोई राहत नहीं दी है। कोर्ट के मुताबिक हिंदुजा को 137 मिलियन डॉलर (करीब 1000 करोड़ रुपये) का टैक्स चुकाना होगा। फ्रेंच अखबार 24 Heures की रिपोर्ट के मुताबिक स्विस टैक्स अथॉरिटी का आरोप है हिंदुजा ने टैक्स बचाने के लिए खुद को मोनाको (Monaco) का नागरिक बताया और अपनी संपत्ति की कीमत भी कम बताई।

स्विस मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कोर्ट ने बीती 17 अगस्त को टैक्स अथॉरिटी द्वारा हिंदुजा की संपत्ति को फ्रीज करने के फैसले को भी बरकरार रखा। हिंदुजा पर यह टैक्स वर्ष 2008 से लेकर 2017 तक का है। टैक्स हेराफेरी का मामला तब सामने आया, जब तीन साल पहले जिनेवा में मानव तस्करी के एक कथित मामले में प्रकाश हिंदुजा के परिवार को लेकर जांच शुरू की थी।